सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित सेन महाराज चौक पर संत शिरोमणि सेन महाराज की 750वीं धूमधाम से मनाई गई।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन एवं सेन महाराज श्रृंगार दर्शन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और जन-जन की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।


इस अवसर पर निदेशक सबनानी ने कहा कि आज हम संत शिरोमणि सेन महाराज की 725वीं जयंती मना रहे हैं, प्रेम, सत्य, अहिंसा व सद्भावना के प्रतीक सेन ज महाराज आजीवन जनसेवा को समर्पित रहे। हमें उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, दीन दुखियों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही संतश्री के प्रति हमारी सच्ची भक्ति होगी, संत सेन जी महाराज द्वारा सामाजिक समरसता का जो महामंत्र हमें दिया गया है वह हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए अति आवश्यक है।


संत शिरोमणि सेन महाराज के निदेशक चरणों मैं अपना शीश नवाता हूं और इस शुभ अवसर पर सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन एवं सेन महाराज श्रृंगार दर्शन समिति प्रत्येक सदस्यों के साथ ही आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यती नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा महापौर परिषद के सदस्य जगदीश यादव जोन अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती आरती राजू अनेजा भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास जिला अध्यक्ष शैलेश सेन सहित बड़ी में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

#विधायक #सबनानी #सेनसमाज #कार्यक्रम #राजनीतिक_समीक्षा #समाज_विकास