सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सेन महाराज चौक पर साप्ताहिक श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम-24 मंगलवार को संपन्न हुआ। मुख्य यजमान कमलेश वर्मा के सौजन्य से सेन महाराज का श्रृंगार, पूजन किया गया। संगठन के भोपाल जिला अध्यक्ष शैलेष सेन एवं श्रृंगार दर्शन संयोजक मन्नू लाल श्रीवास के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी, सेन समाज बंधुओं की उपस्थिति में संगठन परंपरा अनुसार मुख्य यजमान कमलेश वर्मा का पुष्पमाला से सम्मान किया।
सभी उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवियों, सेन समाज बंधुओं एवं पदाधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। शैलेष सेन एवं मुख्य यजमान कमलेश वर्मा ने होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संयोजक मन्नूलाल श्रीवास ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि अगले मंगलवार को श्रृंगार दर्शन अवसर पर संगठन प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास के मुख्य आतिथ्य में होली मिलन भी रखा जाएगा, मुख्य यजमान वरिष्ठ समाजसेवी आशाराम सेन होंगे।
कार्यक्रम में श्रृंगार पूजा-अर्चना एवं आरती के पश्चात प्रसाद वितरण भी हुआ। इस अवसर पर अन्य उपस्थितजनों में श्रृंगार समिति पदाधिकारी दिलीप आसोलकर, मदन सराठे, कोलार संभाग अध्यक्ष जीतेन्द्र सेन, घनश्याम सेन, रामेश्वरदयाल सेन, केशु सेन आदि सेन बंधु शामिल हुए।