आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया गुरुवार को श्रीलंका को 302 रन से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार सात जीत के साथ इस वर्ल्ड कप के टॉप-4 में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी है। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, टीम ने पहला लक्ष्य हासिल कर लिया है।

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रोहित ने कहा, ‘मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हमने आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है, यह पूरी टीम का अच्छा एफर्ट है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब हमने चेन्नई में शुरुआत की, तो यह हमारे लिए पहला लक्ष्य था, पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना और फिर जाहिर तौर पर फाइनल में पहुंचना।’

पॉइंट्स टेबल…भारत टॉप-4 में पहुंचने वाली पहली टीम

इस जीत से भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। टीम के खाते में 7 मैच के बाद 14 अंक हो गए हैं।

रोहित ने श्रेयस की तारीफ की

श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की पारी खेली। रोहित ने श्रेयस की तारीफ में कहा, ‘श्रेयस, जहां तक मैं उसे जानता हूं, वो बहुत मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं। आज जैसा कि आपने देखा, उसने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं।’

श्रेयस अय्यर की 56 बॉल पर 82 रन की पारी

193 के टीम स्कोर पर गिल के आउट होने के बाद खेलने उतरे श्रेयस अय्यर ने विकेटकीपर केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को 300 पार पहुंचा दिया। अय्यर ने केवल 56 बॉल पर 82 रन की पारी खेली। उन्होंने राहुल के साथ 60, सूर्यकुमार यादव के साथ 20 और रवींद्र जडेजा के साथ 57 रन की पार्टनरशिप की। जडेजा ने 24 बॉल पर 35 रन की उपयोगी पारी खेलकर स्कोर 357 रन पहुंचा दिया। अय्यर ने 146.42 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।