सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कन्हान नदी में अचानक आई बाढ़ ने दो युवतियों को मुसीबत में डाल दिया। यह घटना तब हुई जब दोनों युवतियां बारिश के बीच नदी के जल भराव वाले क्षेत्र में सेल्फी ले रही थीं। अचानक बाढ़ आने से दोनों युवतियां पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गईं।

उन्होंने जैसे-तैसे एक ऊंची चट्टान पर चढ़कर खुद को सुरक्षित किया। घटना की जानकारी प्रशासनिक अमले को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

बुधवार को दमुआ इलाके के हनुमान दफाई के नजदीक कन्हान नदी में युवतियां टापू पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थीं, तभी बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। चारों ओर पानी फैलने के कारण दोनों युवतियां फंस गईं।

सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल करके डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद दोनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवतियों की हालत को दिखाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने एसडीआरएफ के दल को भी रवाना किया, लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से पहले ही दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस घटना ने साबित कर दिया है कि सेल्फी का शौक कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है।