सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल सीतामढ़ी के पुनौराधाम श्री जानकी जन्म स्थान स्थित सीता प्रेक्षागृह में शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार की ओर से सीता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दुस्थान समाचार समूह के अध्यक्ष अरविन्द भालचंद्र मार्डीकर ने की।

मुख्य वक्ता के रूप में उत्तरप्रदेश के अयोध्यधाम के सिद्धपीठ हनुमत निवास के श्री महंत आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण जी महाराज और सीतामढ़ी बगहीधाम के श्री महंत डॉ शुकदेव दास जी महाराज ने मां सीता के विभिन्न धार्मिक ग्रंथों और लोक संस्कृति में उनके योगदान पर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के श्री मां योग योगेश्वरी यती जी ने मां सीता की अग्नि परीक्षा को सकारात्मक दृष्टिकोण से व्याख्यायित किया, जिसमें धैर्य, शीलता और क्षमा के महत्व को उजागर किया।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू एक धार्मिक नहीं, बल्कि एक भौगोलिक शब्द है, और वे खुद इस भूमि के पहले नागरिक होने पर गर्वित महसूस करते हैं।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित उदय कुमार मल्लिक और भजन गायक डॉ सुरेन्द्र कन्नौजिया ने अपनी संगीत प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर युगवार्ता, नवोत्थान और तेजस्विनी सीता का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम का समापन वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन से हुआ, और सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।

#सीतामढ़ी, #सीता महोत्सव, #राज्यपाल, #मां सीता, #धार्मिक कार्यक्रम, #संतों की चर्चा, #संस्कृतिक कार्यक्रम, #लोकार्पण, #हिन्दू संस्कृति, #सीता का महत्व