कोरबा जिले के अजगरबहार मेन रोड में माचाडोली से बाइक से लौटते वक्त सरई पेड़ में टकराने से गंभीर रूप से घायल सुरक्षा गार्ड को जिला अस्पताल लाया गया। जिसे देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार डिडोलभांठा थाना कटघोरा निवासी चित्रपाल सिंह कंवर माचाडोली बांगों सीएसईबी के संयंत्र में सुरक्षा गार्ड के रूप में ड्यूटी कर रहा था। रोजाना बाइक से वह आना जाना करता था।रात्रि में माचाडोली से लौटते वक्त अजगरबहार मेन रोड में वह बाइक समेत सरई के पेड़ से टकरा गया। जिसके कारण उसके सिर व सीने में गंभीर चोटे आयी तथा उसकी बाइक बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
बताया जाता है कि सरईपेड़ किनारे पड़े सुरक्षागार्ड को लोगों ने देखा तो 112 वाहन को डायल किया। जिसके बाद 112 वाहन से रात्रि 9.30 के लगभग जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को सुबह शवविच्छेदन के लिए चीरघर भिजवा दिया।