सतना |    रैगांव विधानसभा उप चुनाव में मतदान केंद्रों में उपयोग की जाने वाली ईवीएम मशीन और वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन मंगलवार को एनआईसी कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जे. रंजीत कुमार की उपस्थिति में किया गया।

मतदान केंद्रों में प्रयुक्त होने वाली तथा रिजर्व ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीनों के द्वितीय रेंडमाइजेशन में कुल 313 मतदान केंद्र के लिए 40 प्रतिशत रिजर्व सहित 878 बैलेट यूनिट और 439 कंट्रोल यूनिट मशीनें शामिल की गई हैं। जबकि 50 प्रतिशत रिजर्व सहित 470 वीवीपैट मशीनों को रखा गया है। रैगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16 होने के फलस्वरूप प्रत्येक मतदान केंद्र में दो-दो बैलेट यूनिट रखी जाएंगी।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, रिटर्निग आफिसर नीरज खरे, कार्यपालन यंत्री और नोडल अधिकारी अश्वनी जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परमजीत कौर एवं इंजीनियर मनोहर कुमार सहित निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के एजेंट उपस्थित थे।