मुंबई । भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बॉर्ड (सेबी) ने संकट से जूझ रही पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (पीएफएस) को स्वतंत्र निदेशकों के बिना निदेशक मंडल की बैठक करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पहले जनवरी में कंपनी के निदेशक मंडल में सभी तीन स्वतंत्र निदेशकों ने कंपनी संचालन के मुद्दों और अन्य मामलों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। पीएफएस ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा ‎कि सेबी ने दो मार्च को भेजे अपने ई-मेल में बिना स्वतंत्र निदेशक के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित करने के कंपनी के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है।

यह लगातार दूसरी बार है जब बाजार नियामक सेबी ने पीएफएस को अपनी निदेशक मंडल की बैठक आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।