सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बच्चों की प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा “विंटर कार्निवल महोत्सव 2024” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और फन एक्टिविटीज और फन गेम्स में प्रतिभा दिखाई। इसमें छात्रों द्वारा शिक्षकों की मदद से फूड स्टॉल भी लगाए गए, जहां देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेष व्यंजनों से परिचय कराया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की प्रो. चांसलर अदिति चतुर्वेदी वत्स ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में स्कूल की इस अनूठी पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे रचनात्मक आयोजन से ही बच्चे सबसे ज्यादा सीखते हैं और भविष्य के लिए खुद को तैयार कर पाते हैं। .
विंटर कार्निवल महोत्सव की विशेषता यह रही कि इसका आयोजन विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्वयं मिलकर किया था। सांस्कृतिक गतिविधियों में एकल गीत, समूह गीत, नृत्य, रैप गीत, लोक गीत, सूफी गीत, भजन आदि ने सभी का दिल जीत लिया। विद्यार्थियों के समूहों ने मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित की जिनमें तम्बोला, शूट ट्रिक, पज़ल, सेल्फी पॉइंट, मेहंदी कॉर्नर आदि विशेष रहे।
विज्ञान क्षेत्र की प्रतिष्ठित पत्रिका “इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए” की प्रधान संपादिका विनीता चतुर्वेदी ने कार्निवल में आकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डॉ विनीता चतुर्वेदी ने कहा कि कार्निवल में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल्स से बच्चों की रचनात्मकता के साथ-साथ उद्यमिता के कौशल में भी वृद्धि होगी, विद्यार्थियों को ऐसे आयोजन में हमेशा आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए।
प्राचार्य प्रकृति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताय और शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी l
#स्कोप पब्लिक्स्कूल, #विंटरकार्निवल2024, #सांस्कृतिककार्यक्रम, #खेल, #फूडस्टॉल