सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रकृति चतुर्वेदी एवं उप प्राचार्य रोहित जैन द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात छात्र- छात्राओं द्वारा एक मधुर प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया। स्कूल बैंड के प्रदर्शन ने वातावरण को और ऊर्जावान बना दिया। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के नाम की घोषणा की गई, जिसमें हेड गर्ल के लिए कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय की छात्रा हर्षिता दांगी और हेड बॉय लिए कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय के छात्र प्रियेश कीर को चयनित किया गया। साथ ही माध्यमिक एवं प्राथमिक कक्षाओं के लिए जूनियर हेड गर्ल एवं हेड बॉय का भी चयन किया गया। समारोह में कक्षाओं के लिए कक्षा प्रतिनिधि का चयन भी किया गया।
प्राचार्य द्वारा संपूर्ण विद्यार्थी परिषद तथा सभी कक्षा के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। अपने उद्बोधन में विद्यालय की प्राचार्य ने नवनिर्मित छात्र परिषद को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं, सीखना तथा प्रतिनिधित्व का गुण अनुशासन के साथ प्राप्त करना एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसे हर विद्यार्थियों में होना आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा हुआ।