सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) द्वारा हाल ही में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत विश्वविद्यालय मे समस्त अधिकारी एवं स्टाफ से हस्ताक्षर कराकर मतदान हेतु जागरूक किया। आईसेक्ट ग्रुप के चेयरमैन एवं रवीन्द्रनाथ टैगौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे द्वारा प्रथम हस्ताक्षर कर छात्र एवं छात्राओं को इस मतदान जागरूकता कार्य के लिए शुभकामना प्रदान की गई।
इसके पश्चात समस्त स्टाफ को मतदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सिद्धार्थ चतुर्वेदी द्वारा हस्ताक्षर कर समस्त छात्र एवं छात्राओं द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की गई तथा भविष्य में भी इस तरह के कार्यों हेतु आगे रह कर काम करने के लिए प्रेरित किया।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के डॉ. अजय भूषण द्वारा हस्ताक्षर कर कहा कि मेरा वोट मेरा अधिकार है और मैं भी वोट देने जाऊंगा। साथ ही साथ और लोगों को मैं साथ लेकर जाऊंगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सीतेश सिन्हा द्वारा हस्ताक्षर कर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नितिन कुमार ढिमोले के मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत हस्ताक्षर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इसमें स्टेट कैम्पर सोनम पटेल, कैम्पस एम्बेसडर प्राची सेन, अंजली यादय, रानी चौधरी और सोनिया ने समस्त विभाग में जाकर प्रत्येक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के हस्ताक्षर लेकर मतदान हेतु अपील की। इस कार्य हेतु सभी ने छात्र एवं छात्राओं की सराहना की।