सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) भोपाल द्वारा “लेखन और उसकी विविध संभावनाओं” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध लेखकों नीलोत्पल मृणाल और दिव्य प्रकाश ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में लेखन के क्षेत्र में नए आयामों की खोज और लेखन को एक करियर के रूप में अपनाने पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
नीलोत्पल मृणाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि लेखन की शुरुआत रोज़ एक पन्ना लिखने से की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि अलग-अलग विषयों का अध्ययन करने से लेखन को मजबूती मिलती है और लेखन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं मौजूद हैं।
दिव्य प्रकाश दुबे ने फिल्म निर्देशक मणिरत्नम के साथ अपने काम के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति में प्रतिभा है तो लोग उस पर भरोसा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आजकल ऑडियो लेखन से लेकर कहानी और फिल्म के संवाद लेखन तक में लोग लाखों रुपये प्रति माह कमा रहे हैं।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी कौशल के साथ-साथ मानविकी और लिबरल आर्ट्स के क्षेत्र में भी स्किल के महत्व से अवगत कराना है। विश्वविद्यालय का फिल्म और मीडिया विंग इस दिशा में लगातार सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित करता रहता है। वहीं, एसजीएसयू के रजिस्ट्रार सितेश सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार स्किल डेवलपमेंट उन्नयन और न्यू एज स्किल्स पर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिससे छात्रों को लेखन के क्षेत्र में करियर की जानकारी प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर ‘विश्वरंग मॉरिशस’ के न्यूज़लेटर का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विकास अवस्थी द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन का कार्य विशाखा राज ने संभाला। छात्रों और लेखन में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों ने इस चर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लेखन की संभावनाओं को गहराई से समझा।
#लेखन #स्कोपयूनीवर्सिटी #कार्यशाला