सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) ने गीक्स ऑफ गुरुकुल के सहयोग से वनमाली सभागार में वेब 3.0 तकनीकों पर एक ऑफलाइन बूटकैंप आयोजित किया है। यह कार्यक्रम बी.टेक और एम टेक के छात्रों को वेब 3.0, ब्लॉकचेन, एआई और मशीन लर्निंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण और विशेषज्ञों द्वारा जानकारी के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर आईआईटी एलुम्नाय प्रो. निस्चल, प्रो. खुशबू और अजय बतौर वक्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में गीक्स ऑफ गुरुकुल के सह-संस्थापक और आईआईटी गुवाहाटी के पूर्व छात्र अजय सर ने बताया, “हमारे प्रोजेक्ट्स को IITians का समर्थन एवं सहयोग मिला है। हम छात्रों को किताबों से नहीं, बल्कि सीधे प्रैक्टिकल अनुभव से सिखाते हैं।” IITians का कल्चर यही है कि छात्र खुद प्रैक्टिकल के जरिए सीखे। हम मानते हैं कि इंडस्ट्री के लिए सबसे ज़रूरी चीज कौशल आधारित ज्ञान है।


कार्यक्रम में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय सिंह ने कहा, “हम आईआईटी जैसे संस्थानों की सराहना करते हैं देश के युवाओं को आधुनिक तकनीकों का ज्ञान प्रदान करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। आज एआई के आने से प्रत्येक क्षेत्र जैसे कृषि, आईटी, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज इत्यादि में मशीन लर्निंग का ज्ञान जरूरी हो गया है।”
साथ ही कार्यक्रम में एसजीएसयू और ड्रोन इंडस्ट्री के बीच हुए समझौते (MoU) के बारे में भी जानकारी दी, जिससे छात्रों को ड्रोन उड़ाने और उससे जुड़ी तकनीकों को जानने का मौका मिलेगा।इस पहल पर बात करते हुए स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि गीक ऑफ गुरुकुल के साथ हमारा यह सहयोग सुनिश्चित करेगा कि छात्र शुरू से ही उद्योग की मांगों के लिए अच्छी तरह तैयार हों।
निदेशक राजकुमार, डीन, साइंस एंड इंजीनियरिंग ने विस्तार से बताया कि गीक्स ऑफ गुरुकुल एक सहयोगी के रूप में व्यावहारिक ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है। यह विशेष है क्योंकि इसके जरिए हम सैद्धांतिक शिक्षण से अधिक व्यावहारिक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

#स्कोप_ग्लोबल_स्किल्स_यूनिवर्सिटी #वेब3_बूटकैंप #तकनीकी_शिक्षा #गुरुकुल_साझेदारी #ऑफलाइन_कार्यशाला #Web3_भारत