सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बैंकिंग, फाइनेंस और कॉमर्स में उद्यमिता पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य वक्ता आईसेक्ट के नेशनल प्लेसमेंट हैड उद्दीपन चटर्जी उपस्थित रहे।
व्याख्यान के दौरान उद्दीपन चटर्जी ने छात्रों को उद्यमिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने उद्यमिता के गुणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि एक उद्यमी को महत्वाकांक्षी, आत्मविश्वासी, विनम्र और मेहनती होना चाहिए। उद्दीपन चटर्जी ने वर्तमान समय के देश के कई सफल उद्यमियों के स्टार्टअप्स के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे छात्र अपने आईडिया को स्टार्टअप में बदल सकते हैं।
आगे उन्होंने छात्रों को अपने विचार को स्टार्टअप में बदलने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदम और इसे सफल बनाने वाली रणनीतियां बताईं।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सितेश कुमार सिन्हा ने इस व्याख्यान को छात्रों के लिए अत्यधिक लाभकारी बताया और कहा कि इससे उन्हें उद्यमिता की दिशा में मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलेगी। वहीं कुलगुरू अजय भूषण ने बताया कि कौशल विकास से उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा सकता है। ऐसे में विश्वविद्यालय के लिए यह व्याख्यान छात्रों को कौशल विकास के साथ उद्यमिता के लिए जागरूक करने का प्रयास करेगा।
इससे पहले व्याख्यान की शुरुआत में निदेशक नितिन मोढ़, डीन, स्कूल ऑफ बैंकिंग, फाइनेंस और कॉमर्स, एसजीएसयू ने छात्रों को आईसेक्ट और रोज़गार मंत्र पोर्टल के बारे में जानकारी दी।
#उद्यमिता #स्कोपग्लोबलयूनिवर्सिटी #विशेषज्ञव्याख्यान