मुरैना,। चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में करुआ गाँव स्थित क्रिकेट मैदान में चल रहे गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सिंधिया क्लब मुरैना की टीम ने यूथ गर्ल्स क्लब की टीम को 75 रनों के बडे अंतर से हराकर फाइनल की ट्रॉफी जीत ली है ।
सिंधिया गर्ल्स क्लब व सिंधिया गर्ल्स की टीम के बीच मुकाबले में सिंधिया क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी । टीम की ओर से हर्षिता सिंह ने 52 एवं साक्षी तिवारी ने 68 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई । वहीं उनका साथ अन्य खिलाडियों ने भी बखूबी निभाया। सिंधिया गर्ल्स क्लब ने निर्धरित 40 ओवर में 235 रन बनाये। 235 रन का पीछा करने उतरी यूथ क्लब की शुरूआत अच्छी नहीं रही, एक-एक कर ताश के पत्तों की तरह पूरी टीम जल्दी आउट हो गई ।
यूथ क्लब की ओर से सर्वाधिक 80 रन नेहा रघुवंशी ने बनाये। सिंधिया गर्ल्स क्लब की सबसे सफल गेंदबाज कप्तान अनन्या सिंह रहीं, जिहोंने 3 विकेट हासिल किये । इस तरह फायनल मुकाबले में सिंधिया क्लब ने यूथ क्लब को 75 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की । सिंधिया क्लब की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार साक्षी तिवारी को दिया गया । पुरुस्कार वितरण समारोह में बीसीसीआई लेवल वन एम्पायर व कॉमेंटेटर सुनील राजौरिया, जॉइंट सेकेट्री सीडीसीए रविन्द्र तिवारी, नफीस अफजल, जितेंद सिकरवार, शहजाद खान, संजय सिंह, ब्रजराज, मोनू राजोरिया आदि उपस्थित रहे ।