आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कवर ड्राइव, क्रिकेट के सबसे खूबसूरत शॉट्स में से एक। और जब ये शॉट विराट कोहली लगाते हैं तो और ज्यादा देखने लायक बन जाता है। साइंस ऑफ क्रिकेट के इस एपिसोड में जानेंगे कवर ड्राइव के पीछे लगने वाले साइंस को।
कवर ड्राइव का साइंस क्या?
क्रिकेट फील्ड में ऑफ साइड पर कवर्स की दिशा में खेले गए शॉट को कवर ड्राइव कहते हैें। भास्कर एक्सपर्ट डॉ. दीपक डोगरा बताते हैं कि कवर ड्राइव में डबल पेंडुलम मोशन और काइनेटिक एनर्जी लिकिंग ऑफ ह्यूमन बॉडी जैसे साइंस के नियम लागू होते हैं।
शॉट पर साइंस लागू कैसे होता है?
बैट्समैन जब कवर ड्राइव की पोजिशन में आता है तो उसका पिछला पैर, कमर और सिर 45 डिग्री में झुका होता है… इससे शॉट खेलने के लिए बैलेंस मिलता है। शॉट की शुरुआत में वो पिछले पैर से जमीन क पर फोर्स लगाता, न्यूटन के एक्शन एंड रिएक्शन लॉ के चलते जमीन भी फोर्स लगाती है और बैटर को शॉट खेलने के लिए मोमेंटम मिलता है।
काइनेटिक चेन लिंकिंग ऑफ ह्यूमन बॉडी का नियम भी अप्लाई होता है। यानी बड़ी मांसपेशियों जैसे पैर, लोअर बॉडी और कंधों की एनर्जी कलाई से बैट में ट्रांसफर होती है और इससे शॉट पावरफुल हो जाता है।
कोहली की कवर ड्राइव खास क्यों?
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं और इनमें से करीब 19% रन कवर्स के एरिया में हैं। विराट जब कवर ड्राइव खेलते हैं तो इस ड्राइव पर उनका कंट्रोल 86% तक होता है।
कवर ड्राइव के वक्त विराट का सिर, कमर और पैर एक लाइन में रहते हैं। इससे उन्हें शॉट के लिए बैलेंस मिलता है। सिर स्टिल रहता है तो गेंद को करीब तक आता देखते हैं। हाई बैकलिफ्ट और डाउन स्विंग के साथ डबल पेंडुलम मोशन में आने से शॉट को पावर मिलती है।
कोहली को ब्लाइंड फोल्ड ट्रेनिंग से मिलती है मसल मेमोरी
विराट को जो चीज सबसे अलग करती है, वो है उनकी मसल मेमोरी। विराट आंखों पर पट्टी बांधकर प्रैक्टिस करते हैं। इससे उनकी मसल मेमोरी इतनी स्ट्रॉन्ग हो गई है कि वो आंख बंद करके भी ये कवर ड्राइव खेल सकते हैं।
साइंस ऑफ क्रिकेट के कल के एपिसोड में जानिए बुमराह में खास क्या…
जसप्रीत बुमराह… टी-20 में हर 18वीं गेंद पर विकेट लेते हैं। IPL डेब्यू के बाद 594 यॉर्कर फेंक चुके हैं। तीसरे ऐसे इंडियन हैं, जिन्होंने टेस्ट में हैट्रिक ली है। आखिर क्या खास है बुमराह की बॉलिंग में। साइंस ऑफ क्रिकेट के कल के एपिसोड में बात इसी पर।