आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मैलकम मार्शल, डेनिस लिली, शोएब अख्तर, जावागल श्रीनाथ, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क। इन तेज गेंदबाजों की रफ्तार के आगे बल्लेबाजों के हौसले और पिच पर लगे स्टम्पस, दोनों टूटे हुए नजर आते हैं।

गेंदबाज बॉल को इतनी रफ्तार से कैसे फेंक पाते हैं? क्या इसके पीछे भी कुछ साइंस है? दैनिक भास्कर की खास सीरीज साइंस ऑफ क्रिकेट में आज बात तेज गेंदबाजी की।

ग्राफिक्स के जरिए समझिए तेज गेंदबाजी के साइंस को….

साइंस ऑफ क्रिकेट के दूसरे ऐपिसोड में आपने जाना फास्ट बॉलिंग का साइंस। तीसरे ऐपिसोड में बात होगी बल्ले के स्वीट स्पॉट और उससे जुड़े साइंस की।

कैसे बल्ले के स्वीट स्पॉट से मिलती है सटीक टाइमिंग ?

एक आवाज, जिसके सुनाई देते ही पूरा स्टेडियम जोश से भर जाता है। ये आवाज बल्ले के उस हिस्से से आती है, जहां से बल्लेबाज को शॉट के लिए आसानी से ताकत और दूरी दोनों मिलती है। बल्ले के इस हिस्से को कहते हैं स्वीट स्पॉट।