भोपाल । राजधानी भोपाल के कोकता मिडिल स्कूल में प्रिंसिपल से हाथापाई करने वाले वाले शिक्षक को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। रोज स्कूल लेट आने पर प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच अक्सर विवाद होता था। लेट स्कूल आने पर प्रिंसिपल एमएल वर्मा और शिक्षक बलराम दुबे के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद शिक्षक ने बच्चों के सामने ही एमएल वर्मा की पिटाई कर दी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। दरअसल भोपाल के एक स्कूल में शिक्षक की शिकायत करना स्कूल के प्रिंसिपल को उस समय महंगा पड़ गया, जब स्कूल टीचर ने स्कूल में ही प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार यह मामला भोपाल के कोकता मिडिल स्कूल का है।

वहीं एक दिन प्रिंसिपल ने तंग आकर मामले की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से कर दी। इस बात की जानकारी जैसे की शिक्षक को पता लगी तो शिक्षक ने स्कूल में बच्चों के ही सामने ही प्रिंसिपल से भिड़ गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षक ने बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल को पीटना शुरू कर दिया था। उसने महिला शिक्षिकाओं के सामने गंदी गालियां दीं। इसके साथ ही स्कूल में रखी कुर्सी तोड़ दी। वहां मौजूद स्टाफ के किसी सदस्य ने मोबाइल पर इस विवाद का वीडियो रिकॉर्ड कर कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।