पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने अपने होमटाउन कोलकाता में 5 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी से शादी कर ली है। सायंतनी ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को अपनी शादी की जानकारी दी है। सायंतनी और अनुग्रह पिछले आठ साल से रिलेशनशिप में हैं।
सायंतनी अपनी शादी में लहंगा चोली के बजाए रेड बनारसी साड़ी में नजर आईं। वहीं, सायंतनी के पति गोल्डन-क्रीम कलर के धोती-कुर्ता पहने नजर आए। सायंतनी ने शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “और ऐसे ही मैं मिस से मिसेज बन गई।”।
फोटोज में सायंतनी मंगलसूत्र पहने और माथे पर सिंदूर सजाए हुए नजर आ रही हैं। फोटोज को देख सायंतनी के फैन्स और सेलेब्स ने उन्हें खूब बधाई दीं। उनके पोस्ट पर अनीता हसनंदानी, आरती सिंह, सारा खान, देबीना बनर्जी, दीपिका सिंह समेत तमाम एक्टर्स ने बधाई दी।