आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की भारतीय मेंस डबल्स पेयर को चाइना मास्टर्स 750 टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। चीन के शेन्जेन शहर में रविवार, 26 नवंबर को खेले गए फाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी ने हराया।

सात्विक और चिराग की एशियन गेम्स की चैंपियन जोड़ी को एक घंटे 11 मिनट तक चले फाइनल में दुनिया की नंबर-1 जोड़ी से 19-21 21-18 19-21 से मात झेलनी पड़ी।

सात्विक-चिराग की जोड़ी इस साल BWF वर्ल्ड टूर का चौथा फाइनल खेल रही थी। इस जोड़ी ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 के खिताब जीते हैं।

सेमीफाइनल में जी टिंग और रेन जियांग यू को हराया

भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन के शेन्जेन शहर में हे जी टिंग और रेन जियांग यू के चीनी जोड़ी को सीधे गेम में 21-15, 22-20 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

क्यों जरूरी था चाइना मास्टर्स 700

बैडमिंटन में सालभर अलग-अलग देशों में टूर्नामेंट होते हैं, और इन टूर्नामेंट के पॉइंट्स पर्सनल रैंकिंग में एड होते है। चाइना मास्टर्स BWF वर्ल्ड टूर का हिस्सा है और यह लेवल 3 का टूर्नामेंट है। इसमें जीतने वाले विनर को 11,000 पॉइंट्स मिलते हैं जो कि रैंकिंग में एड होता है।