सतना ।सतना के रैगांव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का अंतिम प्रयास किया। सीएम एक बार फिर कोठी पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा के मंच पर जातीय समीकरण भी साधे गए। सत्ता – संगठन से जुड़े तमाम चेहरों की मौजूदगी के जरिए भाजपा ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि सब कुछ ठीक है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के मंच से ही आंसू छलक आए। उन्होंने कहा – यह खुशी के आंसू हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने दलदल के लाल अमर शहीद कर्णवीर सिंह को नमन करते हुए कहा कि हम उनकी प्रतिमा स्थापित करेंगे। संस्था का नाम उनके नाम पर रखेंगे। भाई को शासकीय सेवा में रखेंगे। उनकी स्मृति को सहेजेंगे। कमलनाथ ट्विटर की चिडिय़ा की तरह हैं। ट्वीट करते हैं और उड़ जाते हैं। कहते हैं शिवराज घोषणा वीर हैं, हां भइया हम करते हैं, क्योंकि वीर ही तो घोषणाएं करते हैं। मेरे कमलनाथ भाई कभी जमीन पर तो आओ। कहते हैं नारियल लिए घूमता हूं, तो भाई हां काम करता हूं तो नारियल तो फोडूंगा ही। कॉलेज, तहसील बनवाऊंगा, सीएम राइज स्कूल बनवाऊंगा, रणमत सिंह का स्मारक बनवाऊंगा तो नारियल तो फोडूंगा ही।

कांग्रेस की सरकार हमने नहीं गिराई

आज मैं शिवराज सिंह गारंटी दे कर जा रहा हूं, जितनी घोषणाएं जनदर्शन में की हैं सब पूरी करूंगा। हम कमलनाथ थोड़े हैं। मंच पर बृजेन्द्र यादव बैठे हैं, जब काम को कहते थे तो कमलनाथ कहते थे कि चलो-चलो, एक दिन बृजेन्द्र ने भी कह दिया चलो-चलो। कांग्रेस की सरकार हमने नहीं गिराई, कांग्रेस ने ही गिराई। कांग्रेस को जिताया तो वो विकास कहां से करेंगे, दिल्ली, भोपाल में भी सरकार नहीं है। जब थी।

मंच पर रो पड़ीं भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा

भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी मंच पर ही रो पड़ीं। आंसू पोछते हुए उन्होंने कहा – मैं आज खुश भी हूं और मेरा मन भरा भी है। परिस्थितियां विषम भी है, क्योंकि विपक्ष द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। आपके दरवाजे पहुंचती हूं तो आप खूब स्नेह देते हैं, आशीर्वाद देते हैं। लेकिन विपक्ष मेरी अग्नि परीक्षा लेने पर तुला हुआ है। ओछी मानसिकता का परिचय विपक्ष दे रहा है। समझ में नहीं आता कि मैं क्या करूं। आपका स्नेह, सहयोग ही मुझे ताकत देता है।

15 महीने एक उद्योगपति सरकार बनाकर बैठा

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा – शिवराज मप्र के विकास की यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ये चुनाव भी विकास के मुद्दे पर है। इसी प्रदेश में एक नेतृत्व गरीबों के कल्याण का काम कर रहा है, उनके जीवन स्तर को बदलने का काम कर रहा है तो दूसरी तरफ ऐसा भी नेतृत्व है जो 15 महीने की सरकार बना बैठा। 2003 के पहले तक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में उसी की सरकार थी। वोट शिवराज को ज्यादा मिले, लेकिन संख्या उनकी बढ़ गई, इसलिए एक उद्योगपति सरकार बनाकर बैठ गया, उसने गरीबों का हक और अधिकार छीन लिया था।

कमलनाथ के पास गरीबों के लिए नहीं थे पैसे

झूठ बोलने और छल कपट की राजनीति करने वाले गलती से सरकार में आ गए थे, उन्होंने प्रदेश का बंटाधार किया था। वो अगर रैगांव में आएं तो आप उनसे जरूर पूछिए कि गरीबों का हक और अधिकार क्यों उन्होंने छीना था? कमलनाथ ने 1 लाख 24 हजार पीएम आवास पैसे की कमी का हवाला देकर वापस करा दिए। उनके पास गरीब के घर के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन आइफा अवार्ड में नाच कराने के लिए पैसे थे। दिग्विजय सिंह 24 घंटे झूठ बोलते हैं। देश का अपमान करते हैं। हमारे सैनिक प्राणों का बलिदान देते हैं, लेकिन दिग्विजय उसका प्रूफ मांगते हैं। रामपुर के दलदल का जवान अभी शहीद हुआ, लेकिन कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने की फुर्सत नहीं मिली। लेकिन शिवराज अपने सारे काम छोड़ कर वहां पहुंचे, क्योंकि हम देश के जवानों का सम्मान करते हैं।

 

प्रतिमा के अपमान का बदला आप को लेना है

दिग्विजय को कहना चाहता हूं कि सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो देश के गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में नहीं बैठे रहते, सीमा पर जाते हैं। जवाब देने का तरीका तलाशते हैं। आप सब से अपील है कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ,अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज का हाथ मजबूत करिए। बहन प्रतिमा के अपमान का बदला आप को लेना है। जब हम कन्या पूजन करते हैं तो ये चुनाव आयोग में शिकायत करने जाते हैं। हम तो कहते हैं हम माता बहनों का सम्मान करते हैं, उनका पूजन करेंगे अगर तुम्हें करना है तो जाओ सोनिया गांधी का पूजन करो।