सतना | भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-62 रैगांव उप निर्वाचन 2021 के दौरान मतदान दिवस 30 अक्टूबर 2021 को मतदान केन्द्रों में पोलिंग एजेण्टों, मतदाताओं एवं अन्य व्यक्तियों को मोबाईल न लेकर जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद, रघुराजनगर एवं मतदान केन्द्रों में पदस्थ पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में पोलिंग एजेण्टों, मतदाताओं एवं अन्य व्यक्तियों को मोबाइल का उपयोग नहीं करनें दें।