भोपाल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत 16 जनवरी को महाकोशल प्रांत के स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। उनके सामने 34 जिलों के चुनिंदा 2500 स्वयं सेवक पद संचलन और शारीरिक प्रशिक्षण करेंगे। सभी जिलों से स्वयं सेवकों का चयन शुरू हो चुका है।

कार्यक्रम श्रीराम इंजीनियरिंग कालेज में 14 जनवरी से 16 जनवरी तक होगा। जिसे भव्य स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है। केशव कुटी में इस संबंध में लगातार बैठक की जा रही है हर पदाधिकारी को अलग-अलग जवाबदेही दी गई है।

प्रांत प्रचार प्रमुख महाकोशल विनोद कुमार ने बताया कि महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड के 21 जिलों से चुनिंदा स्वयं सेवकों को यहां बुलाया जा रहा है। संघ की दृष्टि से 34 जिलों से स्वयंसेवक आ रहे हैं। इनके चुनाव के वक्त ध्यान रखा जाएगा कि कदमताल जिन स्वयं सेवकों का बेहतर हो ताकि पद संचलन में एक रूपता बनी रहे। ऐसे ही स्वयं सेवकों को चुना जा रहा है।

इन्हें लगातार प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो दिवस तक स्वयंसेवक पहले प्रशिक्षण लेंगे उसके पश्चात 16 जनवरी को दोपहर दो बजे से नगर में स्वयंसेवकों का पथ-संचलन तथा दोपहर 3:30 बजे द्वारा शारीरिक प्रदर्शन करेंगे।

जिसमें सरसंघचालक डा. मोहन भागवत पथ-संचलन का अवलोकन करेंगे तथा स्वयंसेवकों एवं जबलपुर महानगर से आमंत्रित प्रबुद्ध जनों एवं विशाल जन समुदाय को संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि सर संघ चालक के आगमन के लिहाज से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। डा. मोहन भागवत कार्यक्रम के पश्चात रवाना हो जाएंगे।