सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय भोपाल में दो दिवसीय भोपाल संभाग के समस्त शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य / प्रभारी
प्राचार्य एवं लेखपालों के दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक भोपाल नर्मदापुरम संभाग मथुरा प्रसाद, महाविद्यालय के प्राचार्य एस.बी.गोस्वामी एवं हमीदिया पी.एम. एक्सीलेंस अग्रणी महाविद्यालय भोपाल की प्राचार्य पुष्पलता चौकसे के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्राज्जवलन माल्यार्पण के साथ किया गया।
उक्त कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों के द्वारा लेखा एवं स्थापना से संबंधित कार्य जैसे :- सूचना के अधिकार, न्यायालय में लगे प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन, भंडार क्रय नियम इत्यादि से संबंधित कार्य करने में आने वाली कठिनाइयां एवं कार्य को सूक्ष्म एवं सरल बनाने संबंधित व्याख्यान अलग-अलग सत्रों में दिए गए।