सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा उत्सव कार्यक्रम 2024 का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी के कर कमल से मां सरस्वती का पूजन कर किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गोस्वामी ने छात्रओं को संबोधित कर कहा की युवा उत्सव हमारे मन की उमंग एवं उल्लास के अभिव्यक्ति का एक माध्यम है। डॉ गोस्वामी ने आगे बताया की छात्राओं के अंतरमन के उत्सव को विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बाहर लेकर आने की प्रक्रिया युवा उत्सव है। कॉलेज में आज वाद-विवाद, वक्तृता, रंगोली एवं कोलाज निर्माण जैसी अनूठी विधाओं का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में “इस  सदन की राय में सोशल मीडिया से हमारी निजता को खतरा है” विषय के पक्ष में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा दुबे ने अत्यंत सुंदर तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आज की युवा पीढ़ी अति उत्साह में अपनी निजी जीवन की जानकारियां शेयर कर देते हैं जिनका अन्य लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दुरुपयोग किए जाने की संभावना बढ़ जाती है वहीं बीएससी प्रथम वर्ष की कुमारी सौम्या सिंह ने सोशल मीडिया के फायदे के ऊपर बात करी।

वक्तृत्वता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी अपर्णा चौबे ने ऑनलाइन शिक्षा के ऊपर अद्भुत वक्तव्य दिया आनलाइन शिक्षा के महत्व को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा पद्धति में आप कहीं भी कभी भी शिक्षा प्राप्त कर सकतेहैं लेकिन वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन शिक्षा में गुरु-शिष्य के मध्य के जीवन संबंध एवं संवाद का अभाव बताकर ऑनलाइन शिक्षा की कमी को भी उजागर किया। ऑनलाइन शिक्षा एक ओर जहां विद्यार्थियों की शिक्षा तक पहुंच को आसान बनाती है वहीं दूसरी ओर शिक्षण अधिगम की सरसता को काम भी कर देती है। बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी अनुष्का बरदिया ने अ०नलाइन शिक्षा के बारे में बताया की ऑनलाइन शिक्षा में हम एक ही लेक्चर को बार-बार तो सुन सकते हैं लेकिन गुरु के समक्ष प्रत्यक्ष उपस्थिति न होने से हमारा मन अन्य कार्यों में भी विभक्ति रहता है फल स्वरुप शिक्षा ग्राह्यता की आवश्यक एकाग्रता में कमी आ जाती है।
रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की प्रियंका बघेल बी. कॉम तृतीय वर्ष की अनुप्रिया बाथम और
बीसीए तृतीय वर्ष की शिवानी साहू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं ने फ्री हैंड एवं पारंपरिक शैली में रंगोली बनाकर के अपने मन के भावों को भिन्न-भिन्न रंगों में उकेरकर अभिव्यक्त  किया।

#युवा_उत्सव #सरोजिनी_नायडू #भोपाल