सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जिला स्तरीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सरोजिनी नायडू महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में विजयी रहा।
महाविद्यालय की प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया एवं आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शुभकामनाये दी।
डॉ रश्मि केला क्रीडा अधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय के 5 छात्राओं का चयन संभाग स्तर खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ। जो कि महाविद्यालय गंजवासौदा में कशिश उमंक, कविता धुर्वे, योगेश्वरी धुर्वे, कु.निशा शेखावट एवं सोम्या तिवारी भाग लेने हेतु भोपाल जिले का नेतृत्व करेगी। इस अवसर पर टीम मैनेजर अर्पणा बादल उपस्थित रही।
#खोखोप्रतियोगिता #सरोजिनी_नायडू_महाविद्यालय #महिलाखेल #जिलास्तरीयखेल #खेलविजय