सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भोपाल में ‘हुनर से हौसला’ युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संचालक जनसम्पर्क अंशुल गुप्ता माध्यम, शिक्षाविद व उद्यडॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी और पर्वतारोही श्रीमती ज्योति रात्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि अंशुल गुप्ता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खुद को कभी भी किसी से कम न समझें और उपलब्ध संसाधनों का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
निदेशक पल्लवी राव चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति के भीतर हुनर छुपा होता है, जिसे सतत अभ्यास और मेहनत से निखारा जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी।
र्वतारोही श्रीमती ज्योति रात्रे ने 55 वर्ष की उम्र में पर्वतारोहण करने के अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में अपनी ऊंचाइयां होती हैं, जिन्हें दृढ़ निश्चय से हासिल किया जा सकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों को अपने आशीर्वचनों के साथ कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन इंदिरा जावेद ने किया।. अशोक नेमा ने संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वय किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मनीषा शर्मा, समस्त संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने हुनर को पहचानकर भविष्य की ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करने में सफल रहा।
#हुनरसेहौसला #सरोजिनी_नायडू_महाविद्यालय #युवासंवाद #कौशलविकास