सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में प्राचार्य दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं का स्वागत किया। जिसमें महाविद्यालय की कु.काजल सिलावट एवं भूमिका छात्रायें महाविद्यालय से ऑल इण्डिया युनवर्सिटी में टीम ने द्वितीय स्थान एवं स्लिवर मेडल प्राप्त किया।
प्रतियोगिता 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक माधव युनवर्सिटी जिला पिडंवारा राजेल्थान में आयोजित की गई जिसमें लगभग 48 यूनिवर्सिटी ने अपना योगदान दिया। जिसमें बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा नही बच्चों की टीम में सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय की दो छात्रायें कु.काजल सिलावट एवं भूमिका दो छात्रायें का चयनित हुई। जिन्होंने ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन दिया और सिल्वर मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय की गरिमा बनाई महाविद्यालय उत्कृठ के लिए क्रीडा अधिकारी रश्मि केला होलानी एवं महाविद्यालय के सभी खेल प्रेमियों ने इस अवसर पर छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
#सरोजिनीनायडूमहाविद्यालय #रोपस्किपिंग #खेलमेंमहिलाएं #छात्राओंकीउपलब्धि #सिलवर्मेडल