सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शासकीय सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में अध्ययनरत स्नातक स्तर के नियमित विद्यार्थियों के लिए आई.आई.टी. दिल्ली के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दो सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किया जाना है।
ये कोर्सेस आई.आई.टी. दिल्ली के सहयोग से ऑनलाईन माध्यम से संचालित किये जायेंगे। कोर्स की अवधि 90 घंटे की होगी। दोनो सर्टिफिकेट कोर्स में मात्र 8-8 सीटें निर्धारित की गई हैं। इच्छुक विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा दिनांक 05/11/2024 को इसी महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। चयनित होने वाले विद्यार्थियों से रू. 1000/- की राशि सुरक्षा निधि के रूप में जमा करवाई जाएगी जो कोर्स समाप्ति के पश्चात वापस कर दी जाएगी। गुणानुक्रम के आधार पर चयनित छात्राओं की प्राविण्य सूची का प्रकाशन दिनांक 07/11/2024 को किया जाएगा।
#सरोजिनी #AI #शिक्षा