सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर की रहने वाली 28 वर्षीय सरकारी महिला डॉक्टर ने अपने मंगेतर वरुण वर्मा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता गुना जिले के सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर तैनात है। दोनों की पहचान मेट्रोमोनियल साइट शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी और मई 2023 में सगाई भी हो गई थी।
आरोप है कि अगस्त 2023 में वरुण गुना के सरकारी अस्पताल आया और वहां मेडिकल रूम में महिला डॉक्टर से जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वरुण ने शादी से मुकरते हुए फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया।
आखिरी बार 9 सितंबर को वरुण ने साफ तौर पर शादी से इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर पीड़िता इंदौर वापस आई और अपने परिवार को सारी घटना बताई। परिवार की ओर से भी वरुण से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पीड़िता ने इंदौर के तेजाजीनगर थाने में रेप की एफआईआर दर्ज कराई, जिसे आगे की जांच के लिए गुना पुलिस को सौंप दिया गया है।