आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज यानी 7 दिसंबर को सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था, और हिट साबित हुई थी। इस मौके पर सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया।
दरअसल सारा के एक फैन ने सारा को बधाई देते हुए उनकी फोटोज का एक कोलाज बनाया। कोलाज में सारा की कई फिल्मों से उनके अलग-अलग लुक की फोटोज थीं। फैन ने कैप्शन लिखा- आगे क्या होगा यह जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। बढ़ते रहो और चमकते रहो- ILY(आई लव यू)। पोस्ट पर सारा और सुशांत की फिल्म ‘केदारनाथ’ का गाना ‘स्वीटहार्ट’ लगाया हुआ था। सारा अली खान ने ये पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा- आधा दशक हो गया???
सारा ने पहले भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया था
सारा ने 2022 में भी ‘केदारनाथ’ के सेट से कई बीटीएस तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने एक दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा था। इसके अलावा उस दौरान सारा ने अपने को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया था। उन्होंने लिखा- 4 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हुआ। यह अब भी एक सपने जैसा ही लगता है।
सारा ने आगे लिखा- मैं अगस्त 2017 में वापस जाने के लिए कुछ भी करूंगी। फिल्म के हर सीन को एक बार फिर से शूट करने की, हर पल को जीने की इच्छा है। इतना ही नहीं सुशांत से म्यूजिक, फिल्मों, किताबों, जिंदगी, एक्टिंग, आकाश और सितारों के बारे में बहुत कुछ सीखा। सूरज का डूबना और चांद का निकलना, नदी की आवाज सुनना, मैगी और कुरकुरे की हर प्लेट का आनंद लेना, तैयार होने के लिए सुबह 4 बजे उठना, गट्टू सर का डायरेक्शन और बस फिर से मुक्कू बनने का बहुत मन कर रहा है।
जिंदगी भर की यादों के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। जिस तरह से आकाश में चांद चमक रहा है,मुझे पता है कि सुशांत अपने पसंदीदा चांद के पास है। सुशांत उस चमकदार सितारे की तरह चमक रहा है, जो वह हमेशा से था और हमेशा रहेगा।’
सारा अली खान करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी।