मुंबई । ऐक्ट्रेस सारा अली खान ने ‘सिब्लिंग्स डे’ के मौके पर अपने भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह भाई और मां के साथ अपना बॉन्ड शेयर करती नजर आ रही हैं। जिसमें दोनों ऐक्ट्रेस को फनी-फनी रिप्लाई देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ सारा ने कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने इब्राहिम का मजाक उड़ाया है।
वीडियो की शुरुआत में सारा और इब्राहिम दोनों ही कुर्सी पर बैठे हुए हैं। यहां दोनों का पहले हेयर-डू होता है। जहां सारा इब्राहिम से पूछती हैं, ‘इग्गी क्या तुमको लगता है कि हम एक जैसे हैं?’ इस पर वह जवाब देते हैं, ‘नहीं।’ तभी हंसते हुए अमृता बोलती हैं, ‘दोनों हुड़दंगी हो और वैसे ही तुम दोनों की डिमांड होती है।’ वीडियो के दूसरे पार्ट में सारा और इब्राहिम कुछ पी रहे होते हैं। इस पर पहले सारा भाई से पूछती हैं, ‘तुम क्या पी रहे हो?’ इस पर इब्राहिम कहते हैं, ‘कैरेमेल फैप्पूकीनो, ये ग्लूटन फ्री नहीं है। बिलकुल हेल्दी नहीं है। लेकिन बहुत यम्मी है। और तुम?’
सारा जवाब देती हैं, ‘मैं ब्लैक कॉफी पी रही हूं। इसमें बर्फ है। न चीनी है और न दूध।’वीडियो के तीसरे हिस्से में सारा शिकायत करती हैं कि इब्राहिम को तैयार होने में बहुत समय लगता है और वह उनसे अच्छा गाना गाती हैं। इसके बाद वह ‘चलो दिलदार चलो… चांद के पार चलो’ गाकर सुनाती भी हैं। तो इब्राहिम उनके गाने को सबसे खराब बताते हैं और 10 में से 0 नंबर देते हैं। बता दें कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अपनी और फैमिली की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।