मुंबई । पिछले कुछ दिनों से कई सिलेब्रिटी किड्स के बॉलिवुड डेब्यू की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस लिस्ट में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। पिछले कई सालों से उनके बालीवुड में डेब्यू का इंतजार किया जा रहा है। बताया जाता है कि सारा की भी फिल्मों में काफी दिलचस्पी है और वह जल्द ही बॉलिवुड डेब्यू कर सकती हैं। सारा की एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि जल्द ही उनका बॉलिवुड डेब्यू हो सकता है।

सूत्र के अनुसार सारा की एक्टिंग में काफी रुचि है और यहां तक कि उन्होंने एक्टिंग के गुर भी सीखे हैं क्योंकि वह कुछ ब्रैंड्स का एंडोर्समेंट कर रही हैं। सारा ने लंदन विश्वविद्यालय से मेडिसिन की पढ़ाई की है। हालांकि 24 साल की सारा अपना करियर ग्लैमर वर्ल्ड में बनाना चाहती हैं।

सूत्र के अनुसार  सारा ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहती हैं, इसलिए उनकी एक्टिंग स्किल लोगों को अचंभे में डाल सकती हैं। वह काफी टैलेंटेड हैं और सारा के पैरंट्स उनके फैसलों में काफी सपोर्टिव हैं। सारा प्रफेशनल मॉडल हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। गौरतलब है कि कुछ साल पहले कुछ ऐसी खबरें भी सुर्खियों में रही थीं कि सारा तेंदुलकर जल्द ही शाहिद कपूर के ऑपोजिट बॉलिवुड डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि तब सचिन तेंदुलकर ने इन खबरों को खारिज कर दिया था।