मुंबई । पहली बार एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। ताजा खबरों के मुताबिक अब डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी के साथ अपनी अगली रोमांटिक फिल्म बनाने जा रहें हैं। लक्ष्मण ‘मिमी’ और ‘लुका छिपी’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों को दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मेडोक फिल्म्स ने बनाया था।

अब सारा और विक्की की फिल्म के प्रोड्यूसर भी दिनेश ही हैं। सारा इससे पहले दिनेश की फिल्म ‘लव आजकल’ में कार्तिक आर्यन संग काम कर चुकी हैं। खबरों की माने तो फिल्म की कहानी कुछ महीने पहले ही फाइनल हो चुकी है। 15 नवंबर से लक्ष्मण उतेकर फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

इस बीच शूजित सरकार के निर्देशन में बनी ‘सरदार उधम सिंह’ की बायोपिक ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसमें विक्की कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं। क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की स्टोरी जलियांवाला बाग नरसंहार के बदले की कहानी है। 16 अक्टूबर को ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा विक्की शशांक खेतान की ‘मिस्टर लेले’ में काम कर रहे हैं, वहीं ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली में मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगे।

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आनंद राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘अतरंगी रे’ में धनुष के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी कैमियो कर रहे हैं। बता दें ‎कि पहले ऐसी खबरें आ रहीं थी कि दोनों की जोड़ी आदित्य धर की फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’ में नजर आएगी। पौराणिक और सुपहीरो की कहानी वाली ये फिल्म फिलहाल बजट की वजह से रोक दी गई है।अश्वत्थामा फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला अब तक 30 करोड़ रुपए इस फिल्म पर खर्च कर चुके हैं।