मुंबई  । हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान मुंबई के एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो पहुंची थीं। इस दौरान वह अपना फोन कही रखने के बाद भूल गईं। रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर निकलते समय उन्हें अपने फोन की याद आई, जिसके बाद वह दौड़ती हुईं फिर से रिकॉर्डिंग स्टूडियो की तरफ चली गईं।

इस दौरान सारा के चेहरे पर चिंता साफ देखी गई। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में सारा अली खान को अपनी कार से बाहर निकलते हुए और फिर स्टूडियो परिसर के अंदर वापस भागते हुए देखा जा सकता है। सारा कार से बाहर निकलते हुए पैपराजी को बताती हैं, ‘अरे मेरा फोन गुम गया।’ वह थोड़ी देर बाद लौटती है और परेशान दिखाई देती है कि पैपराजी को लगातार फोटो खींचता देख उन्होंने आगे कहा, ‘यार, आपको तस्वीरें खिचने हैं, मेरा फोन घूम गया है।’

हालांकि बाद में जानकारी मिली कि आखिरकार उन्हें अपना फोन मिल गया और इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर वापस चली गईं। बीते दिनों का फिल्म ‘अतरंगी रे’ का गाना ‘चकाचक’ रिलीज हुआ है। सारा इस गाने के जबरदस्त प्रमोशन कर रही हैं। रीसेंटली मुंबई के एक अवॉर्ड फंक्शन में सारा अली खान अनन्या पांडे के साथ ‘चकाचक’ पर डांस करती दिखाई दीं। इससे पहले सारा मुंबई के एक कॉलेज में भी गाने का प्रमोशन करने गई थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘अतरंगी रे’ के अलावा वे जल्द ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ और ‘नखरेवाली’ में भी दिखाई देने वाली हैं।

बता दें ‎कि सारा अली खान इन दिनों खबरों में ‘चकाचक’ बनी हुईं हैं। फिल्म ‘अतरंगी रे’ में वह बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का पहला गाना ‘चकाचक’ लोगों को पसंद आ रहा है, जिसमें सारा अली खान के जबरदस्त ठुमके देखने को मिल रहे हैं।