मुंबई  । बालीवुड एक्टर सैफ अली और अम्रता सिंह की लाडली सारा अली खान शादीशुदा पुरुषों से कोई प्राब्लम नहीं है। वहीं जाह्नवी कपूर किसी के साथ भी रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहतीं । दोनों ने यह खुलासा किया है ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ शो में। इस दौरान दोनों अपनी-अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे खुलासा कर खूब वाहवाही बटोर रही हैं।

शो के बीच जहां जाह्नवी ने खुलासा किया कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहतीं हैं, तो वहीं, सारा ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अमीर पति चाहिए। ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ शो के दौरान करण ने सारा से कार्तिक आर्यन संग अफेयर, डेटिंग और क्रश को लेकर खुलासा किया। सारा ने एक सेगमेंट में कबूल किया कि वह रणवीर सिंह से शादी करना चाहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैरिड मैन उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि आगे एक और सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि वह किस तरह के लड़के संग शादी करना चाहती हैं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मुझे अमीर पति चाहिए। इसके साथ ही मुझे अंडरस्टैडिंग, इमोशनल पति चाहिए।इसके बाद करण ने सारा से पूछा कि वह आगे किसे डेट करना चाहेंगी।

इस पर सारा ने साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम लिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विजय देवरकोंडा उनके लेटेस्ट क्रश हैं। शो में आगे करण जौहर ने जब जाह्नवी कपूर से कहा कि मैं चाहता हूं कि अगली बार जब आप मिले तो नए रिलेशनशिप के साथ मिले। इस पर जाह्नवी ने कहा, वह किसी के साथ भी रिलेशन में नहीं रहना चाहती हैं। उन्होंने इसकी वजह अपना करियर बताया और कहा कि मैं अभी अपनी ग्रोथ और करियर को लेकर बहुत पजेसिव हूं।