मुंबई । देश के हर जवां दिलों की धडकन तथा हरियाणवी छोरी सपना चौधरी का एक नया गाना आ रहा है। हाल ही में सपना चौधरी के नए गाने का टीजर रिलीज हुआ है। सपना का नया गाना ‘पतली कमर’ टाइटिल के साथ 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। इस सॉन्ग में सपना का धमाकेदार डांस देखने को मिलने वाला है। ‘पतली कमर’ गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने लिखा ‘पतली कमर 15 अक्टूबर को रिलीज होगा।’
गाने के शुरुआत में ही सपना चौधरी अपनी खूबसूरत आदाओं के साथ एंट्री मारती दिखाई दे रही हैं. हरे रंग के सूट सलवार में सपना का देसी अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है। इसके अलावा सपना एक सीन ने जमकर ठुमके भी लगाती दिखाई दे रही हैं। टीजर देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं और गाने का बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। सपना चौधरी का चाहे मॉर्डन लुक हो या ठेठ देसी अंदाज। उनकी हर अदा के फैंस दीवाने हैं।
सपना के हर म्यूजिक वीडियो पर व्यूज और लाइक्स की भरमार रहती है। समय के साथ कदमताल करते हुए सपना इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आपको बता दें कि ने ‘बिग बॉस 11’ में भी हिस्सा लिया था। घर में रहने के दौरान उन्हें काफी सुर्खियां मिली थीं।
सपना चौधरी ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस फिल्म में सपना की एक्टिंग को जमकर पसंद किया गया। सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर तड़की फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस भी अपने फैंस से कनेक्ट होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।