मुंबई । सपना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस को ट्रीट देती रहती हैं।और अब पति वीर साहू के साथ अपना वीडियो शेयर करके उन्होंने अपने फैंस को डबल ट्रीट दे दी है।सपना चौधरी वीडियो में पति वीर साहू के साथ लॉन्ग ड्राइव के लुत्फ उठा रही हैं।सपना जहां फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं वीर साहू ने कुर्ता पहन रखा है।

दोनों हरियाणवी सॉन्ग के लुत्फ उठा रहे हैं।दोनों साथ में गाने गा रहे हैं और लॉन्ग ड्राइव के मजे ले रहे हैं।सपना का यह वीडियो देख कर उनके फैन खुश हैं.वीडियो शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा है- ‘गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में जहां किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है.’ इस पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘कहां जा रही हैं आप सपना मैम?’ वहीं एक ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- ‘सपना मैम आप कमाल हैं.’ वीडियो पर यूजर्स के कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है।सपना चौधरी का हाल ही में एक वीडियो भी सुर्खियों में था, जिसमें वह लाल सूट पहनकर डांस करती नजर आई थीं।सपना का यह वीडियो उनके फैंस के बीच देखते ही देखते वायरल होने लगा, जिसकी एक वजह हरियाणवी क्वीन का स्वैग भी था।

अपने देसी स्वैग से सपना अक्सर ही फैंस की वाहवाही लूटने में कामयाब होती हैं। मालूम हो कि सपना चौधरी अब सिर्फ हरियाणा का ही नहीं बल्कि देश भर में जाना-माना नाम बन गई हैं।

बिग बॉस के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में भारी इजाफा हुआ है।अक्सर अपने म्यूजिक वीडियोज और डांस वीडियोज से हाहाकार मचाने वाली सपना चौधरी अपने सोशल मीडिया वीडियोज और तस्वीरों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।