सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ इंदौर/पीथमपुर:  नगर पालिका की ओर से क्षेत्र में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया गया। अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ल, स्वास्थ्य अधिकारी बीएस महते के निर्देशन में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान चलाया गया। उद्यानों का रखरखाव भी इस अभियान का हिस्सा रहा।

निकाय के वार्ड 4 हाउसिंग में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक में सफाई मित्रों और आम जन ने श्रम दान कर सफाई की। साथ ही वार्ड 1 के तारपुरा बोकनेश्वर मंदिर में भी श्रमदान कर उद्यान की सफाई की गई। साथ ही आम जन को नगर पालिका की स्वच्छता टीम की ओर से गंदगी न करने की अपील की गई।

इसके साथ ही कचरा 4 प्रकार से अलग-अलग कर वाहन में देने और अपने आस-पास बरसात के दौरान पानी जमा न होने देने के लिए प्रेरित किया गया। वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संचय करने के लिए घर-घर जा कर जानकारी दी जा रही है। साथ ही अपने परिवार और आस पास के रहवासियों को बरसात में होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए उपाय बताए गए।

Adopt cleanliness, drive away disease: Shramdaan's message of cleanliness in Ward 1 and 4