सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इस्लामाबाद | सऊदी अरब ने पाकिस्तान से उमराह वीजा पर आने वाले भिखारियों की बढ़ती संख्या को लेकर शहबाज सरकार को सख्त चेतावनी दी है। हर साल बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक उमराह वीजा के तहत सऊदी अरब जाकर भीख मांगते हैं, जिससे सऊदी सरकार परेशान है। पाकिस्तानी वेबसाइट “द ट्रिब्यून एक्सप्रेस” के मुताबिक, सऊदी हज मंत्रालय ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय से इन भिखारियों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि अगर पाकिस्तान सरकार इस पर जल्द कदम नहीं उठाती है, तो इसका असर पाकिस्तानी उमराह और हज यात्रियों पर पड़ सकता है। इससे निपटने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने ‘उमराह एक्ट’ लाने का निर्णय लिया है, जो ट्रैवल एजेंसियों को कड़ी निगरानी में लाएगा।

हाल ही में सऊदी राजदूत और पाकिस्तानी गृह मंत्री के बीच हुई बैठक में माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है, जो भिखारियों को सऊदी अरब भेजने में शामिल हैं।

पिछले साल भी सऊदी अरब ने पाकिस्तानी भिखारियों और जेबकतरों को लेकर शिकायत की थी। सऊदी अधिकारियों ने कहा था कि उनकी जेलें ऐसे लोगों से भर चुकी हैं। दुनियाभर में गिरफ्तार किए गए भिखारियों में से 90% पाकिस्तानी मूल के होते हैं, जो सऊदी और UAE जैसे अमीर देशों में भीख मांगने पहुंचते हैं।

पाकिस्तान ने इस समस्या से निपटने के लिए संघीय जांच एजेंसी (FIA) को जिम्मेदारी सौंपी है, जो इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी।