सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नामदेव समाज विकास परिषद द्वारा जवाहर चौक स्थित सामुदायिक भवन में भगवान विट्ठल एवं संत शिरोमणि नामदेव की मूर्ति की स्थापना के साथ ही नवनिर्मित कमरों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी सम्मिलित हुए। और उन्होंने इस शुभ अवसर पर सभी सामाजिक बांधों को अपनी शुभकामनाएं दी, श्री सबनानी ने कहा कि संत नामदेव का जीवन हमें भक्त समाज सेवा और एकता की प्रेरणा देता है उनके दिखाएं गए मार्ग पर चलकर समाज को संगठित और सशक्त बनाना ही हम सबका कर्तव्य है।
मैं नामदेव समाज विकास परिषद के सभी सदस्यों को अपनी विशेष शुभकामनाएं देता हूं कि आप लोग के अथक परिश्रम से समाज को सामूहिक भवन के साथ ही भगवान विट्ठल और संत नामदेव जी का मंदिर और बाहर से आने वाले लोगों के लिए कमरों की सौगात मिली है। समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए समर्पण की भावना आवश्यक होती है और आप सभी इस बात को सिद्ध किया। मैं पुनः आप सभी को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। इस अवसर पर नामदेव विकास परिषद के संरक्षक अवध नारायण नामदेव अध्यक्ष अरुण नामदेव महामंत्री तरुण चूड़ामणि कोषाध्यक्ष ओपी नामदेव संयोजक गिरीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में नामदेव समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
#संतनामदेव #भक्ति_प्रेरणा #एकता_संदेश #भागवनदाससबनानी #संतवाणी