सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:संत नगर स्थित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में कक्षा नवीं के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके कौशल और अभिरूचियों के बारे में जागरूक करना और विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी प्रदान करना था।
करियर काउंसलर हेमंत बिष्ट ने कार्यक्रम में कहा कि केवल अकादमिक अंक ही भविष्य को निर्धारित नहीं करते। उन्होंने नवीं कक्षा से ही विषय और करियर चयन पर ध्यान देने की सलाह दी। बिष्ट ने करियर चयन के लिए कौशल, व्यक्तित्व, और रुचि को आधार बताते हुए बताया कि इससे विद्यार्थी बिना दबाव के सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सृष्टि राज ने किया और आभार ज्ञापन कोर्डिनेटर देवेन्द्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी, प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक भी उपस्थित रहे।