सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज ने अपने प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की सक्रियता से छात्रों के रोजगार हेतु अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखा है। कॉलेज ने हेल्थवेशंस एम प्रा. लि. के सहयोग से वर्चुअल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स डिजाइनर और बैक ऑफिस एक्जीक्यूटिव के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई।
सघन मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद, बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा, सुश्री कशिश सोनी, सफलतापूर्वक बैक
ऑफिस एक्जीक्यूटिव पद के लिए चयनित हुईं। उन्होंने अपनी जॉइनिंग तिथि 13 फरवरी 2025 को
आधिकारिक रूप से पुष्टि की है।
कॉलेज की प्राचार्य डालिमा परवानी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए सुश्री कशिश सोनी को हार्दिक
बधाई दी और उनके उज्ज्वल एवं सफल करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। यह उपलब्धि कॉलेज के लिए
अत्यंत गर्व का विषय है, जो इसकी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और छात्रों को करियर के बेहतरीन अवसर
प्रदान करने की प्रतिबद्धता को पुनः सशक्त करती है।
#संतहिरदारामकॉलेज #प्लेसमेंट #वर्चुअलकैंपसड्राइव #BCA #करियर #नौकरी #कॉलेजप्लेसमेंट #शिक्षा