सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अमरकंटक में किया गया। इस शिविर की आयोजक थी अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय रीवा मध्यप्रदेश की रा.से.यो. इकाई। बरकतुल्लाह विश्विद्यालय की एक रा. से. यो. इकाई संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज भोपाल की प्रतिभावान छात्रा सुश्री तानिया पाटिल ने इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर से वापस आने पर महाविद्यालय परिवार ने उनका अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की।
निदेशक तानिया पाटिल बी. कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं एवं रा. से. यो. की सक्रिय स्वयं सेविका है। उनकी प्रतियोगिता जिला स्तर पर विभिन्न महाविद्यालय के 650 स्वयं सेवकों से थी, जिनमें से 14 चयनित शिविरार्थियों में उनका भी नाम था।
निदेशक तानिया एक परिश्रमी, दृढ़ प्रतिश, महत्वकांक्षी स्वयंसेविका के रूप में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की सक्रिय सदस्य हैं। उनमें नेतृत्व क्षमता कूट कूट कर भरी है। यह शिविर उनकी प्रतिभा के संवर्धन में निश्चित ही सहयोगी होगा। इस अवसर पर डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी ने निदेशक तानिया को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए आकांक्षा व्यक्त की कि वे संत जी के आदर्शों को अपनाकर उनका नाम आगे बढ़ाएं व देश सेवा के लिए तन, मन से कार्य करें। उन्होंने इस अवसर पर चेयरमैन श्रद्धेय सिद्ध भाउजी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य डालिमा पारवानी ने बरकतुल्लाह रा से यो इकाई के समन्वयक अनंत सक्सेना एवं मुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार के मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सहयोग और सौहार्द की भावना को सदैव बनाये रखने की आशा व्यक्त की।
#संतहिरदारामकॉलेज #एनएसएसशिविर #राज्यस्तरीयएनएसएस #छात्रासफलता #NSS #शिक्षा #विद्यार्थीगौरव #सामाजिकसेवा