सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संत हिरदाराम प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान महिला महाविद्यालय में दिन प्रतिदिन बढ़ते सायबर अपराध के प्रति छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिस में पुलिस थाना संत हिरदाराम नगर के थाना प्रभारी अशोक गौतम के द्वारा छात्राओं को बताया गया कि
आज सभी इंटरनेट का प्रयोग कर रहे है। जब हम इंटरनेट का प्रयोग करते है तो पूरी दुनिया के संपर्क में रहते है। ऐसे में सायबर अपराधियों को हमारी सारी जानकारी मिल जाती है।

इसलिए आवश्यक है कि हम अनावश्यक एप्स का प्रयोग न करें, बैंक के साईबर सिक्योरिटी फीचर्स का प्रयोग करें, न किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें और न ही अपना आई.डी./पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, मोबाईल पर हम जितना कम रेस्पांस करेंगे उतना सुरक्षित रहेंगे। किसी भी प्रकार का सायबर अपराध/घटना घटित होने पर निकटतम पुलिस थाने में सूचित करें। महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि हमारी छात्राओं के लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है और संत हिरदाराम थाना सायबर अपराध के नियंत्रण में सदैव अग्रणी रहा है।
दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय के प्राचार्य अंकेश सिंह ने दिया तथा आभार प्रदर्शन भक्तानी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं तथा महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

#संतहिरदाराम #साइबरसुरक्षा #जागरूकता #मेडिकलकॉलेज #शिक्षा