सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भोपाल में मंगलवार को विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीए इंटीग्रेटेड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के अनुभव यहां साझा किए। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उन्होंने क्या सीखा।
संस्थान की एमबीए इंटीग्रेटेड चतुर्थ सेमेस्टर की 70 छात्राओं ने गैर-सरकारी एवं सरकारी संगठनों जैसे अंश हैप्पीनेस सोसाइटी, आरुषि इंडिया, निदान चाइल्ड केयर, यंग-शाला, सरोकार, कुंजल वेलफेयर सोसाइटी, साथिया वेलफेयर सोसाइटी, आरंभ, एकजुट सोसाइटी के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग में सोशल इंटर्नशिप पूर्ण की। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सामाजिक परिवेश से अवगत कराना एवं विभिन्न वंचित वर्गों के बारे में संवेदनशील बनाना था।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से संस्थान की छात्राओं के लिए आवश्यक रूप से सोशल इंटर्नशिप का अध्याय जोड़ा गया है, जिसमें उन्हें चयनित गैर सरकारी एवं सरकारी संगठनों में एक माह के लिए सोशल इंटर्नशिप करना होता है। इसमें वे उस संस्था के साथ विभिन्न गतिविधियों जैसे नेत्र चिकित्सा शिविर, आंगनवाड़ी, साक्षरता शिविर, नुक्कड़ नाटक एवं कई सार्थक कोशिशों के माध्यम से सामाजिक सरोकार से सीधे जुड़ती हैं।
इस इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक करने के बाद अपने अनुभवों को साझा करने के लिए संस्थान में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। छात्राओं ने जो भी सीखा, उस अनुभव का सार उन्होंने अपनी इंटर्नशिप की यात्रा के द्वारा प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा एवं उन्होंने क्या सीखा। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने अपने आप में उस संवेदनशीलता को महसूस किया, जो समाज के उस वर्ग के लिए है, जिसे मूलभूत सुविधाएं भी प्राप्त नहीं होती हैं।
इस सत्र में छात्राओं ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि वे अब अपने आप को भाग्यशाली महसूस करती हैं, जहां पर उन्हें सारी सुख सुविधाएं आसानी से मिलती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस इंटर्नशिप में लोगों से बात करके उन्हें यह भी लगा कि खुशियां सिर्फ सुख, सुविधा एवं ऐश्वर्य से प्राप्त नहीं होती हैं। अपनी इंटर्नशिप की इस अविस्मरणीय यात्रा को छात्राओं ने भावुक तरीके से बताया एवं कहा कि इससे प्राप्त हुई सीख को वो जीवन भर नहीं भूल सकती एवं उन्होंने इस तरह की यात्रा को निरंतरता देने की लिए संकल्प लिया। उन्होंने संस्थान को ऐसी पहल के लिए साधुवाद दिया।इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी, डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर एवं सभी शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई दी।