सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: “शिक्षा और समानता” विषय पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, 50 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग, संत हिरदाराम गर्ल्स साइंस कॉलेज में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती “शिक्षा और समानता” विषय पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाई गई। यह आयोजन उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की 50 से अधिक छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। छात्राओं ने डॉ. अंबेडकर द्वारा स्थापित शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन कॉमर्स विभागाध्यक्ष सुश्री आकांक्षा अरोरा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर गीतांशी बुट्टन (अंग्रेजी विभाग) द्वारा किया गया। दोनों निर्णायकों ने छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए निष्पक्ष निर्णय दिया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डालिमा पारवानी उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं को डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके योगदान की जानकारी देते हुए उत्साहवर्धक संदेश दिया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने आयोजन समिति की सदस्याओं दृ डॉ. शांति शर्मा (एनसीसी अधिकारी), सुश्री सोनिया शर्मा (आईआईसी व ई-सेल प्रभारी) एवं विभा खरे (एनएसएस अधिकारी) को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया। यह आयोजन न केवल भारतीय संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना, बल्कि छात्राओं के लिए शिक्षा, समानता और न्याय के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा भी बना।
#अंबेडकरजयंती #संतहिरदारामकॉलेज #महिलाशिक्षा #डॉअंबेडकर #सामाजिकन्याय #BhopalNews #AmbedkarJayanti2025