सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संतहिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल, में महान वैज्ञानिक और नोबल पुरस् कार विजेता डॉ. सी. वी. रमन द्वारा खोजे गये रमन प्रभाव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दो दिवसीय का आयोजन मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (MPCST), नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्यूनिकेशन (NCSTC), DST नई दिल्ली के सहयोग से किया गया। इस वर्ष के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का थीम “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व हेतु भारतीय युवाओं का सशक्तिकरण” के अन्र्तगत टॉक शो एवं विभिन्न अंतरविद्यालयीन और अंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थीयों ने मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित वर्चुअल सम् मेलन में हिस्सा लिया जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों से विज्ञान के क्षेत्र में देश एवं प्रदेश की प्रगति को साझा किया और कहा कि विज्ञान और प्रौधोगिकी के विकास से ही देश की प्रगति संभव है और राज्य सरकार विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में अपने उदबोधन में प्राचार्य डालिमा पारवानी ने अपने विचारो को साझा करते हुए कहा कि इस अवसर का महत्व छात्रों में वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को बढ़ावा देना हैं। जिससे विद्यार्थी विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित हो सके। उन् होने विशेष रूप से डॉ. सी.वी. रमन के योगदान को याद किया और कहा कि विज्ञान केवल प्रयोगशाला तक सीमित न ही है बल्कि हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है। एक स्वस्थ जीवनशैली और स्वस्थ शरीर ही वैज्ञानिक सोच को विकसित कर सकता है।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि जामरान हुसैन, आयरन मेन ट्रायरेथलिटन एवं ट्रायज़ी ऐथलिट के संस्थापक ने टॉक शो जिसकी थीम “ग्रीन हेल्थः डिबंकिंग मिध्स एंड एम्ब्रेसिंग सस्टेनेबिलिटी में स्वास्थ्य से जुडी भ्रांतियों को दूर करने और सतत जीवनशैली को अपनाने पर विचार साझा किए। और कहा कि नयी चुनौतियों को स्वीकार करना जीवन में विकास एवं सकारात्मक लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोगी है। विकास के लिए विज्ञान एवं नवीन टैक् नोलॉजी मददगार है। अतः नवाचार को इस क्षेत्र में शामिल करने पर जोर दिया।
इस दो दिवसीय समारोह के पहले दिन एआई और रोबोटिक्स विषय पर प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई एवम् “इनोवेशन ऑफ दुमॉरो” थीम पर मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई। मॉडल प्रतियोगिता में अंतरविद्यालयीन वर्ग के विजेता चिराग मेहरा और सक्षम उदासी, दीपमाला संस्कार पब्लिक स्कूल से एवम् अंतरमहाविद्यालयीन वर्ग की विजेता रिफत फातिमा, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय से रही।
एआई और रोबोटिक्स प्रदर्शनी में जिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उनमें श्री वैष् णव पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंदौर के गौरव, हर्ष पांडे और नवनिध स्कूल की छात्रा कु. दीपिका लालवानी प्रमुख रहे। विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन हुआ और उन्हें आगे भी विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। कुल 178 विद्यार्थीयों ने अपनी प्रतिभागिता से इस आयेजन के प्रथम दिवस को सफल बनाया। कार्यक्रम के उत्कृष्ट संचालन पर कॉलेज प्रशासन ने कार्यक्रम संयोजक शाज़िया खान, विभागाध्यक्ष जैव प्रौधोगिकी विभाग वर्षा मंडवारिया, विभागाध्यक्ष, गणित संकाय एवम् समस्त विज्ञान संकाय के सहयोग की सराहना की एवं बधाई दी।
#राष्ट्रीयविज्ञानदिवस #संतहिरदारामकॉलेज #विज्ञान #शिक्षा #भोपाल