सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल में फ्रेशर्स कम फेयरवेल – मिलाप 2025 का आयोजन एक यादगार अवसर बन गया। इस खास दिन पर यूजी और पीजी के प्रथम एवं अंतिम वर्ष की छात्राओं को एक साथ जोड़ते हुए, समारोह ने परंपरा,शिक्षा और मूल्यों का शानदार संगम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रेरणादायक संदेशों और विद्यार्थियों की सहभागिता ने उत्साह का माहौल बना दिया।
कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी ने अपने प्रेरक भाषण के माध्यम से छात्रों को भारतीय
परंपराओं और संस्कृति को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने स्नातक वर्षों की महत्वपूर्णता, अनुशासन और आत्म- विश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करने की आवश्यकता पर जोर दिया।


कॉलेज की प्राचार्या डालिमा पारवानी ने अपने सहज और विचारशील संबोधन में नवप्रवेशी छात्रों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उनकी रचनात्मक अभिव्यक्तियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने मिलाप शब्द के गहरे महत्व को समझाते हुए, छात्रों को धैर्य, संतुलन और सामंजस्य स्थापित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने जल्दबाजी में निर्णय न लेने और जीवन की आगे की यात्रा में सकारात्मक सोच बनाए रखने पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि तोशिबा कोहली खरे, मिसेज़ इंडिया 2025 कॉर्पोरेट ट्रेनर, प्रो कम्युनिकेशन एक्सपर्ट ने इस अवसर पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा मुख्य अतिथि तोशीबा कोहली खरे ने कहा कि लड़कियों को अपने सपने जरूर पूरे करना चाहिए, खुद पर विश्वास रखना चाहिए और हमेशा एक महिला को दूसरे के लिए खड़े रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मिस एस.एच.जी.सी. का प्रतिष्ठित खिताब हिबा मरियम, मिस ऑल राउंडर शिक्षा तिवारी, मिस मास्टरमाइंड ऑफ द बैच प्रिंसी पहलवानी, मिस क्रिएटिव कैटेलिस्ट अभिकांक्षा चौधरी, मिस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अनम गौरी, मिस चार्मिंग एनिग्मा मरियम खान, मिस फ्रेश वाइब्स स्टार खुशी तिवारी, मिस ईव फ्रेशर आस्था जोतवानी तथा मिस ईव फेयरवेल हया खान चुनी गईं। समारोह के अंत मे सभी का समूह फ़ोटो लिया गया।
कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, मनमोहक रैंप वॉक और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। यह आयोजन न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि कॉलेज समुदाय की प्रतिभा, ऊर्जा और आपसी सौहार्द का भी प्रतीक बना। फ्रेशर्स कम फेयरवेल – मिलाप 2025 ने छात्रों के लिए यादगार स्मृतियाँ संजोते हुए, उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास की यात्रा में एक प्रेरणादायक अनुभव प्रदान किया।

#संतहिरदारामकॉलेज #मिलाप2025 #कॉलेजसमारोह #फ्रेशर्सफेयरवेल #शिक्षासमाचार #छात्रउत्सव #सांस्कृतिककार्यक्रम