सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला दिवस सप्ताह का उत्साहपूर्वक शुभारंभ किया, स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की भावना के साथ महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर कोचिह्नित करने के लिए, कॉलेज ने एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व निदेशक प्रिया गुप्ता, एम.डी. स्कॉलर, संत हिरदाराम कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी, ने किया। डॉ. प्रिया ने छात्राओं और प्राध्यापकों को हल्के व्यायाम और योगासन के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्यके महत्व से अवगत कराया।
इस सत्र का उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था, जिससे वे आत्मनिर्भर और सफल बन सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, कॉलेज की प्राचार्या डालिमा पारवानी ने महिला स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा महिला दिवस की शुरुआत महिला के स्वास्थ्य से होती है। यदि एक महिला शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है, तो वह जीवन की किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि संतुलित और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना नारी शक्ति के प्रति सच्ची श्रद्धा है।
इस विशेष अवसर को और यादगार बनाने के लिए, सभी प्राध्यापकों ने गुलाबी परिधान धारण किए, जो एकता और नारीत्व के उत्सव का प्रतीक था। कार्यक्रम का समापन प्रिया गुप्ता और संस्था को इस ज्ञानवर्धक और ऊर्जावान सत्र के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ हुआ।
#संतहिरदारामकॉलेज #महिलादिवस #महिलाशक्ति #शिक्षा #सशक्तिकरण